चार दिन बाद भी नहीं दर्ज की प्राथमिकी
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_943.html
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव निवासी समाचार पत्र विक्रेता को पीट कर घायल करने वाले के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज करने में चार दिन बाद भी हीला हवाली कर रही है। थाने की इस मनमानी को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ज्ञात हो कि समाचार पत्र विक्रेता विनोद दुबे पुत्र अवधेश दुबे निवासी रस्तीपुर को जितेन्द्र यादव पुत्रशिवमूरत यादव निवासी मगरेसर आतंक के बल पर उसकी जमीन लेना चाहते हैं और बीते 21 जून को मई रोड पर विद्युत उपकेन्द्र के पास उस समय रोक कर बुरी तरह से मारा पीटा गया जब वह घर जा रहा था। उसे जमीन न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। घायल का प्राथमिक इलाज कराकर जिला अस्पातल रेफर कर दिया गया। पीड़ित द्वारा तहरीर दी गयी लेकिन पुलिस ने एनसीआर तक दर्ज नहीं किया। विनोद दुबे का कहना है कि वह पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्यवाही की मांग करेगा।