बारिश से जलमग्न सड़के बनी मुसीबत

जौनपुर।  वर्षा से एक बार फिर खेतों में पानी दिखाई देने लगा है। इससे जहां तैयार बेहन करने वाले किसान रोपाई की तैयारी शुरू कर दिये है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अनेक स्थानों पर जलजमाव आवागमन को प्रभाावित कर रहा है। निचले इलाकों में घरों में पानी घुसने लगा है। इससे मुसीबत पैदा हो रही है। सोमवार को सवेरे से ही वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया। झमाझम बरसे पानी से आगन भर गये नालियां पानी नहीं खीच रही थी और सड़क तथा गलियों में जलजमाव हिलोरे मारने लगा। लगातार बारिश से स्कूल कालेज और कार्यालय जाने वालों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। कोतवाली चैराहा सहित कई प्रमुख सड़के जलमग्न हो गयी।
इधर तीन दिन से झमाझम बारिश से एक तरफ जहाॅ किसानों के चेहरे खिले उठे वहीं दूसरी ओर कई दिनों से उमस भरी गर्मी से  लोग राहत महसूस कर रहे हैं। यह बात अलग है कि बारिश के कारण जफराबाद-जौनपुर मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग के पास तथा नाथूपुर चैराहे के पास तथा पीलीकोठी रेलवे क्रासिंग के पास भारी जल-जमाव के कारण राहगीरों को आवागमन में भारी परेषानी उठानी पड़ रही है।  10 दिनों पूर्व हुई बारिष के कारण किसानों ने अपने-अपने खेतों में खरीफ की फसलों की बुआई कर दी थी परन्तु उसके बाद से क्षेत्र में वर्शा न होने के कारण किसान अपने खरीफ के फसल को लेकर काफी चिन्तित दिख रहे थे। बारिश से किसानों को चेहरे खिले उठे । उधर वर्षा से मुंगराबादशाहपुर के किसानो के चेहरे जहां खिल गये तथा वे अपने कृषि कार्य मे लग गये वहीं इस मानसूनी वर्षा ने नगर पालिका प्रशासन के सारे बिकास के दावे को तार -तार कर दिया । आलम यह रहा की नालियो के जाम होने के कारण बरसात से उफान पर आयी नालियां मुख्य सड़कांे पर ही कीचड़ युक्त पानी उड़ेलने लगी द्यसबसे बिकराल समस्या पकड़ी गोदाम सड़क की रही जहां नालियो का गन्दा पानी लोगो के घरो मे घुसने लगा द्यसभासद पति ने अथक प्रयास कर लोगो को समस्या से थोड़ी देर के लिए निजात दिलायी । पकड़ी गोदाम की यह सड़क बिगत लगभग एक वर्ष से अपनी जर्जर अवस्था में है। नगर प्रशासन  अनजान बना है जिसका खामियाजा इस वार्ड के लोगो के साथ ही आम राहगीरो को भुगतना पड़ रहा है ।

Related

Samaj 7897174901956220633

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item