एक ही रात में सुनायी पूरी कुरान
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_12.html
जौनपुर । शहर की ऐतिहासिक बड़ी मस्जिद व किले की मस्जिद मे शब्बे कद्र की रात में सबीना का आयोजन किया गया जहां लोगो ने पूरी रात तरावीह में सम्पूर्ण कुरान सुनी गयी।
बड़ी मस्जिद मे हर साल की भाँति इस साल भी सत्ताइसवीं की शब रात को सबीना पूरी रात मे कुरान शरीफ सुनना पूरा हुआ। बड़ी मस्जिद मे कारी जिया इस्तियाक इमाम शेर मस्जिद ने कुरान सुनाई । उन्होंने ने एक ही रकअत मंे सात पारा पढ़ कर नया र्कीिर्तमान स्थापित किया। वही हाफिज एनायतुल्ला व हाफिज इसराईल ने मिल कर रात मे कलाम पाक के तीस पारे नमाजियों को सुनाया । इस मौके पर कारी जिया इमाम शेर मस्जिद ने कहा कि रमजान के आखिरी असरे में विषम संख्या वाली रातों में शबे कद्र को तलाशना चाहिए और अल्लाह की इबादत करना चाहिए तथा अपने गुनाहो से तौबा कर दोबारा उस गुनाह को न करने का संकल्प करना चाहिए। इसके अलावा किले वाली मस्जिद मे भी सबीना का आयोजन हुआ जहाँ सैकड़ों लोगों ने रात भर जाग कर अल्लाह की इबादत की। आखिर मंे देश मे अमन सुकून व बारिश के लिए लोगो ने हाथ उठाकर दुआ माँगी गईं ।
बड़ी मस्जिद मे हर साल की भाँति इस साल भी सत्ताइसवीं की शब रात को सबीना पूरी रात मे कुरान शरीफ सुनना पूरा हुआ। बड़ी मस्जिद मे कारी जिया इस्तियाक इमाम शेर मस्जिद ने कुरान सुनाई । उन्होंने ने एक ही रकअत मंे सात पारा पढ़ कर नया र्कीिर्तमान स्थापित किया। वही हाफिज एनायतुल्ला व हाफिज इसराईल ने मिल कर रात मे कलाम पाक के तीस पारे नमाजियों को सुनाया । इस मौके पर कारी जिया इमाम शेर मस्जिद ने कहा कि रमजान के आखिरी असरे में विषम संख्या वाली रातों में शबे कद्र को तलाशना चाहिए और अल्लाह की इबादत करना चाहिए तथा अपने गुनाहो से तौबा कर दोबारा उस गुनाह को न करने का संकल्प करना चाहिए। इसके अलावा किले वाली मस्जिद मे भी सबीना का आयोजन हुआ जहाँ सैकड़ों लोगों ने रात भर जाग कर अल्लाह की इबादत की। आखिर मंे देश मे अमन सुकून व बारिश के लिए लोगो ने हाथ उठाकर दुआ माँगी गईं ।

