स्कूल ड्रेस से दुकानों पर रौनक
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_22.html
जौनपुर। जुलाई महीना आते ही बाजार में यूनिफार्माे से गुलजार हो गया है। दुकानों की रौनक लौट आयी है। स्कूल का ड्रेस लेने के लिए अभिभावक दुकानों पर पहुंच रहे है। दुकानदारों में भी खास उतसाह है। ड्रेस और रेन कोट छोड़ दे तो बारिश का मौसम होने के कारण कपड़ों का बाजार मंदा है। यह अलग बात है कि ईद की खरीददारी भी चल रही है। दुकानदारों का कहना है कि नाग पंचमी पर्व के बाद त्योहार शुरू हो जायेगा तब अन्य कपड़ों की खरीद होगी। यह समय स्कूल ड्रेस का है। अभिभावक स्टेशनी के सामानों के साथ ही यूनिफार्म खरीद रहे है। दुकानदारों ने ड्रेस की सभी स्कूलों के मुताबिक रखवा रखी है। दुकानों को उन्हे विविध प्रकार से सजाया गया है। ड्रेस के अलावा अभी अन्य कपड़ों की तरफ लोगों का रुझान नहीं है। आये दिन की बारिश ने बाजार का रौनक खराब कर दिया है। अभी रेडीमेट गारमेण्ट की ओर खरीददारों का उत्साह कम है। बारिश के कारण ग्राहक घरों से नहीं निकल पा रहे है।

