गांजा तस्करी रोकने विफल , एस ओ जलालपुर लाइन हाज़िर
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_3.html
जलालपुर (जौनपुर) स्थानीय थाने
पर तैनात पुलिस थानाध्यक्ष विवेक सिंह को पुलिस अधीक्षक रोहित पी कनय ने
शनिवार की देर रात्रि में लाइन हाजिर कर दिया । बताते हैं कि रामदेव यादव
निवासी इजरी की इजरी बाजार में सरकारी भाग की दुकान है ।जिस पर अवैध रूप
से गाँजा बिक्री का धंधा जोरों पर चल रहा था । सूचना पर पहुँचे पुलिस
अधीक्षक ने देर रात्रि में छापा मारकर लगभग 1 कुंतल गाँजा तथा ढाई लाख
रूपया नकद बरामद किया । दुकान मालिक रामदेव यादव तथा उनके पुत्र चिरंजीव
यादव सहित दो अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपने साथ जिला मुख्यालय लेकर चले
गये।छापा मारी के बाद पहुँचे पुलिस इस्पैक्टर बिवेक सिंह को कड़ी फटकार
लगाते हुए तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया ।

