रंजिश में तेजाब फेकने से युवक झुलसा
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_44.html
जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गौर गांव निवासी एक युवक को आपसी रंजिश के कारण पहले जान से मारने की धमकी दी गयी और बाद में सोते समय उसके ऊपर तेजाब फेक दिया गया जिससे उसका चेहरा और शरीर का विभिन्न हिस्सा झुलस गया। थाने पर जाने पर उसे गालियां देकर भगा दिया तो मंगलवार को अपरपुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी तो मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। उक्त गांव निवासी 35 वर्षीय सुरेश चन्द मौर्य पुत्र स्व0अछैवर नाथ ने बताया कि बीते 29 जून को पंकज पुत्र रामबली से विवाद हुआ तो उसे गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गयी थाने पर जाने पर सुनवाई नहीं हुई तो उसका हौसला बढ़ गया और बीते 2 जुलाई को वह अपने घर के बाहर सो रहा था तो पंकज उसपर तेजाब फेक दिया और भाग रहा था तो देखा और उसका भी हाथ झुलसा है। थाने पर जब गया तो उसे भगा दिया गया। पीड़ित ने एसपीआरए से मांग किया कि उक्त अपराधी पर मुकदमा दर्ज कराया जाय अन्यथा उसकी हत्या की जा सकती है।

