हौसला पोषण मिशन-योजना के तहत दिया गया प्रशिक्षण

 जौनपुर।  मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हौसला पोषण मिशन-योजना फीडिंग कार्यक्रम में विकास खण्डवार 21 सेक्टर प्रभारियों के साथ कलेक्टेªट स्थित प्रेक्षागृह में बैठक किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव ने बताया कि जिले के सभी विकास खण्डों में 26 जुलाई से 30 जुलाई तक पूर्वान्ह् 11 बजे से खण्ड विकास अधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के सहयोग से सभी विकास खण्ड सभागार में प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों से अपील किया है कि इस प्रशिक्षण में ग्राम प्रधानों को भी बुलाया जायेगा। जिले में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों की संख्या 5121 खोले गये खातों की संख्या 4248 है। कार्यक्रम संचालन करते हुए राम निवास सिंह सीडीपीओ ने बताया कि प्रदेश में माह सितम्बर 2015 में छः माह से छः वर्ष के बच्चों के वजन दिवस अभियान का आयोजन जिलों में किया गया जिसमें 14.60 लाख अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हाकंन किया गया। प्रदेश के सभी मण्डलों में एक-एक विकास खण्ड की समस्त ग्राम सभाओं (जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी) द्वारा लिये गये दो गोद लिए गये ग्राम सभाओं में किया गया। ’’ बच्चे करे भोजन जरूर, कुपोषण को भगाये दूर’’ आईसीडीएस विभाग द्वारा 6 माह से तीन वर्ष के सामान्य बच्चों को 120 ग्राम प्रतिदिन की दर से 25 दिनों हेतु 3 पैकेटों में दिया जायेगा। अतिकुपोषित बच्चों को 200 ग्राम प्रतिदिन अर्थात 5 पैकेट प्रतिमाह देय होगा। 
पीडी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि प्रदेश के आंगनबाडी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं के पोषण हेतु हौसला पोषण मिशन-योजना फीडिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जॉच जनवरी, फरवरी 2016 में मातृत्व सप्ताह के अन्तर्गत अभियान में लगभग 16 लाख महिलाओं की जॉच हुई जिसमें एक लाख से अधिक गर्भवती महिलाएं गम्भीर, खतरनाक, गर्भावस्था में चिन्हित हुई। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत भोजन पकवाने का उत्तर दायित्व ग्राम प्रधान तथा आंगनबाडी कार्यक्रत्री का होगा। गर्भवती महिलाओं को बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित मध्यान्ह् भोजन योजन के अन्तर्गत गर्म पका पकाया भोजन कराया जायेगा। जिसमें मौसमी फल भी दिया जायेगा तथा महिलाओं के लिए दूध/दही भी आंगनबाडी केन्द्रों पर दिया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रविन्द्र कुमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करने का अश्वासन दिया।  
मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों को शासन एवं जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार शतप्रतिशत सहयोग देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी दयाराम, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर, जिला जन विकलांग अधिकारी राजेश सोनकर, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेष राय, पीओ डूडा एम पी सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी राममोहन पाठक आदि उपस्थित रहे।

Related

talents 5406830508508596389

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item