अधिकारियों को दिया निर्देश, प्रार्थना पत्रों को जॉचकर शाम तक दे रिपोर्ट : जिलाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_5.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी तहसील मड़ियाहॅू
में आयोजित तहसील दिवस में सम्मिलित हुए, जिसमें 181 व्यक्तियों ने
प्रार्थना पत्र दिया मौके पर ही 23 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हुआ, शेष
प्रार्थना पत्रों के लिए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तीन दिवस के
अन्दर निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने दर्जनों प्रार्थना
पत्रों को जॉचकर अधिकारियों को आज ही रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने 25 तहसील दिवस के लम्बित प्रार्थना पत्रों को निस्तारण न
करने वाले अधिकारियों को चेतावनी जारी करने का आदेश उपजिलाधिकारी रामकेश
यादव को दिया।
इस
अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र
कुमार पोरवार, पीडी तेज प्रताप मिश्र, डीडीओ दयाराम, एसडीएम रामकेश यादव,
डीआईओएस भाष्कर मिश्र, डीएफओ ए पी पाठक, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, जिला
कृषि अधिकारी मनीष सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य एस के मिश्र, सीओ गुलाम
अकबर, ईओ नगर पंचायत धर्मराज, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित
रहे।

