प्रधान और सदस्यों का होगा प्रशिक्षण

 जौनपुर । मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद ने बताया कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन पंचायतीराज के शासनादेश द्वारा ग्राम पंचायतों के समग्र ग्राम एवं समेकित विकास हेतु पंचवर्षीय एवं एक वर्षीय ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार किये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये गये है। जनपद के समस्त ग्राम स्तरीय गतिविधिया सम्पादित किये जाने की अपेक्षा की गई है। योजना के क्रियान्वयन में क्षमता संवर्द्धन एक अनिवार्य  घटक है, जिसके परिपेक्ष्य में जनपद स्तर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित कर समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पं0 को मास्टर टेªनर के रूप में प्रशिक्षित किया जा चुका है। खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पं0 द्वारा सम्बन्धित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। विकास खण्ड स्तर पर अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, अवर अभियन्ता, लघु सिंचाई, चार्ज आफिसर, ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एवं 5 वार्ड सदस्यों  का दो दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाना है। जिसमें करंजाकला, धर्मापुर, बक्शा, सिरकोनी, सिकरारा, मुफ्तीगंज, केराकत, डोभी, जलालपुर, मड़ियाहॅू, रामपुर, बरसठी, बदलापुर, मछलीशहर, सुजानगंज, शाहगंज, सुईथाकला का प्रशिक्षण 12 से 13 जुलाई  तक 10ः30 बजे से अपने-अपने विकास खण्ड में होगा तथा रामनगर, महराजगंज, मुॅगराबादशाहपुर, खुटहन का प्रशिक्षण 14 जुलाई से 15 जुलाई  को 10ः30 बजे से अपने-अपने विकास खण्ड में होगा।         

Related

news 324932120107169141

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item