बीयर में चल रही मिलावटखोरी
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_59.html
जौनपुर। शराब की दुकानों पर इन दिनों बीयर में मिलावट का खेल किया जा रहा है। कई प्रकार के केमिकलों से युक्त नकली बीयर का कारोबार भी फल फूल रहा है। बीयर शाप की दुकानें इससे अछूती नहीं हैं। इस अवैध धन्धे की जानकारी आबकारी को है अथवा नहीं यह तो वही बता सकता है। जिले के शराब की और बीयर की दुकानों पर बिकने वानी बीयर में मिलावट का काम तेजी किया जा रहा है। लाइसेन्स धारकों द्वारा इस अवैध धन्धे को चलाने के लिए मोटी रकम देने की बात भी बतायी जा रही है। आये दिन नकली और असली के चक्कर में बीयर के शौकीनों से दुकानदारों का विवाद भी हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि बीयर की सील बोतल खोलकर सोडा, पानी व केमिकल आदि मिलाकर बोतलों को फिर से सील कर दिया जाता है। संचालक व सेल्समैनों द्वारा ग्राहको के साथ धोखाधड़ी की जाती है। इस मिलावट के धन्धे को अंजाम देने के लिए इन लोगों के पास बीयर पर लगी सील खोलने और आसानी से पुनः की भांति सील करने के लिए कांच की टोमैटो शाप की पैकिंग में प्रयोग होनी वाली सील मशीन का प्रयोग किया जाता है। यह मशीन दिल्ली की बाजारों में आसानी से हजार , पन्दह सौ रूपये में मिल जाती है। इस मशीन से लाखों रूपया प्रतिमाह कमाया जा रहा है। शहर में यह काम जोरों पर हो रहा है।
