किसानों को सिचाई उपलब्ध करायी जाय : हनुमान सिंह

जौनपुर । अध्यक्ष उ0प्र0 कृषि अनुसंधान परिषद लखनऊ हनुमान प्रसाद सिंह ने निरीक्षण भवन में कृषि, मत्स्य, उद्यान, वन, रेशम, दुग्ध विभाग, सचिव मण्डी समिति, सहकारिता विभाग,लो0नि0वि0 व कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों के साथ बैठक किया। क्षेत्रीय वन अधिकारी डीएन दुबे ने बताया कि  क्लीन यूपी योजना के अन्तर्गत ग्रीनीज बुक आफ वर्ड रिकार्ड बनाने हेतु पूरे प्रदेश में 11 जुलाई को पौधरोपण किया जायेगा, जिसमें जिले में 143 स्थलों पर 5.31 लाख पौधे का रोपण वन विभाग द्वारा किया जायेगा।   राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत 40 हेक्टेयर का लक्ष्य कद्दुबीज, लौकी, तरोई, खीरा आदि इस योजना में भी डी.बी.टी. के माध्यम से प्रति हेक्टेयर 20000 रूपये की धनराशि के तहत कृषक सीधे बीज तथा अन्य निवेश क्रय करेगा। कृषक के प्रक्षेत्र का सत्यापन कर धननराशि सीधे उनके खाते में भेज दिया जायेगा। अध्यक्ष ने नहरों से निर्धारित अवधि में किसानों को पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। केबीके का कार्य जिले में अच्छा हो रहा है, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह को नील गाय पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। जिले में 531 तालाब खोदा गया है, जिसमे पानी भराया गया है।  इस अवसर पर उप निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, जिला कृषि अधिकार मनीष सिंह, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम ओमकार सिंह, द्वितीय सुग्रीव प्रसाद वर्मा, सहायक अभि0 लघु सिचाई उमाकान्त तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Related

news 3751769284958401072

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item