पांच दिवसीय मंदिर जीर्णोद्धार व मूर्ति स्थापना अनुष्ठान सम्पन्न

समस्त देवी-देवताओं के जयघोष से गूंज उठा पूरा वातावरण
    जौनपुर। नगर के ओलन्दगंज में स्थित ऐतिहासिक मां चौरा माता मन्दिर का जीर्णोद्धार एवं मूर्ति स्थापना कार्यक्रम बुधवार को हवन-पूजन, भण्डारा एवं रात्रि जागरण के साथ सम्पन्न हो गया। आज सर्वप्रथम वेदी पूजन के साथ मूर्ति संस्कार हुआ जिसके बाद विविध प्रकार से देव प्रतिमाओं का स्नान कराया गया। छप्पन भोग का महाप्रसाद चढ़ाने के बाद यज्ञ स्थल पर पूर्णाहुति की गयी जिसके बाद शाम 6 बजे से भण्डारे का आयोजन हुआ जहां हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान देवी-देवताओं के जयघोष एवं घण्टे-घड़ियालों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। इसी दौरान जागरण का आयोजन हुआ जहां भंवर-भांवरा ग्रुप इलाहाबाद के कलाकारों ने अद्भुत झांकी प्रस्तुत की, वहीं संगीता मौर्या, नितेश सिंह, जुबेर खान, विपुल चैबे सहित अन्य कलाकारों ने भक्ति रस की धारा बहायी। इस तरह कलशयात्रा एवं मूर्ति मण्डप प्रवेश से शुरू यह 5 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंस गुप्ता, पारसनाथ साहू, सुशील वर्मा एडवोकेट, शम्भूनाथ गुप्ता, सरदार बिट्टू सिंह, काशी गुप्ता सहित अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। अन्त में महेन्द्र प्रसाद सोनकर ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियाों के प्रति आभार जताया।

Related

news 4978318336981211264

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item