गरीब बच्चों के लिये हुआ कृमि निवारण स्वास्थ्य कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_789.html
जौनपुर। जेसीआई चेतना संस्था की अध्यक्ष मेघना रस्तोगी के नेतृत्व में रविवार को नगर के धरनीधरपुर में स्थित मुसहर बस्ती में गरीब बच्चों के लिये कृमि निवारण स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था की ओर से डा. विकास रस्तोगी की देख-रेख में 70 गरीब बच्चों को कृमि निवारण दवा पिलायी गयी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिन बच्चों के पेट में कीड़े होते हैं, उनके समग्र विकास में बाधा आती है। ऐसे में समय-समय पर बच्चों को दवा पिलाते रहना चाहिये। इस अवसर पर कल्पना, चारू, रेनू, सोनी, रिचा, ज्योति, अल्का, सुधा, रीता, ममता, स्वर्णिमा के अलावा अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक पूनम जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

