किसी भी अधिकारी को एक पैसा घुस न दे आंगनवाड़ी : विनय कुमार सिंह
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_80.html
जौनपुर। महराजगंज ब्लाक को आदर्श बनाने के लिए बदलापुर विधानसभा के पूर्व भाजपा व महराजगंज ब्लाक प्रमुख पति प्रत्यासी विनय कुमार सिंह ने कवायद शुरू कर दिया है। विनय सिंह ने आज महराजगंज ब्लाक पर सभी आंगनवाड़ी सीडीपीओ के साथ एक बैठक किया ।श्री सिंह ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों से कहा कि पोषाहार का वितरण सही तरीके से किया जाय , कुपोषित बच्चों को चिन्हित करके उसकी रिपोर्ट स्वास्थ को समय से उपलब्ध कराई जाय और अपने अपने सेंटर पर सभी अच्छे से काम करे। उन्होंने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों से साफ कहा कि किसी भी अधिकारी को एक पैसा घुस न दे यदि कोई दबाव बनाता है तो मुझे सूचित करें। सीडीपीओ की व्यवस्था देख उनको फटकार लगाए बोले पहले क्या था हमे नहीं पता अब सही तरीके से काम होना चाहिए लापरवाही बर्दाश नहीं की जाएगी । सभी आंगनवाड़ीयो ने कहा अभी तक कोई प्रमुख ऐसा नहीं हुआ जो हमारी समस्या को सुना हो और उसका निस्तारण किए हो । इस अवसर पर जो आंगनवाड़ी अनुपस्थित रही उनपर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश सीडीपीओ को दिए । इस बैठक में ब्लाक प्रमुख मीडिया प्रभारी अभिषेक राहुल सिंह,चन्द्रिका यादव , आशा देवी, ममता सिंह, सुनीता मिश्रा समेत सैकड़ो आंगनवाड़ी उपस्थित रही ।

