वादों को पूरा करने में नाकाम रही मोदी सरकार: नदीम

फाइल फोटो
जौनपुर। सदर विधायक नदीम जावेद ने कहा कि 1984 के बाद किसी राजनीतिक दल को 2014 के लोक सभा चुनाव में स्पष्ट जनादेश मिला लेकिन केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार अपने वायदों को पूरा करने में नाकाम रही। चुनाव के समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि विदेशों में जमा कालाधन देश में लाया जाएगा और हर नागरिकों के खाते में 15 लाख रूपये भेजा जाएगा लेकिन आज तक किसी के खाते में फूटी कौड़ी नहीं गई। वह अपने आवास सुक्खीपुर में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह जुमला है। ऐसे में जनता इनके ऊपर कैसे विश्वास करें। श्री जावेद ने कहा कि जनता के साथ किए गए वादों को पूरा न करने के विरोध में भारी  संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शनिवार को सुक्खीपुर आवास से टीडीपीजी कालेज में अमित शाह के कार्यक्रम स्थल की ओर कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि सपा और भाजपा में सांठ-गांठ चल रही है। जनता इसको समझ चुकी है। कहा कि कैराना सहित कई अन्य स्थानों पर पार्टी सांप्रदायिक दंगे फैला कर जनता का ध्यान बांटना चाहती है लेकिन कांग्रेस उनके मनसूबे को पूरी नहीं होने देगी। जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जिस तरह से सोनियां गांधी,राहुल गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आए दिन टिका टिप्पणी को बंद करें अन्यथा कांग्रेसजन आंदोलन छेड़ने को मजबूर हो जाएगी। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह, विजय शंकर पांडेय सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Related

politics 7730912433426239930

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item