बदहाल बिद्युत व्यवस्था पहुंची पीएम दरबार में
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_86.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर की बदहाल हो चुकी ब्यवस्था को लेकर नगर निवासी अनिल विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेज कर विद्युत बितरण मे सुधार लाने की मांग की थी । जिसे संज्ञान मे लेते हुए पीएमओ कार्यालय ने प्रदेश सरकार को पत्र भेज कर कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया है । प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में बताया गया कि मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका होने के बावजूद प्रदेश का विद्युत बिभाग इसे ग्रामीण क्षेत्र की बिद्युत आपूर्ति करता है लेकिन उपभोक्ताआंे से बिद्युत बिल शहरी क्षेत्र की भेज कर वसूली करता है । अनिल ने मुंगराबादशाहपुर बिद्युत उप केन्द्र को उकनी मे बने १३२ के बीए केन्द्र से जोड़ने की मांग की है । जिसे संज्ञान मे लेते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रदेश सरकार को पत्र लिख कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है ।

