जर्जर सड़क के चलते बाइक सवार कलाकार सहित दो जख्मी


   जौनपुर। जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर स्थित जफराबाद थाना क्षेत्र के बाकराबाद के पास ओवरटेक करने के चक्कर में टूटी सड़क के चलते मोटरसाइकिल दो युवक गिरकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गये जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के नखास निवासी कलाकार अभिषेक मयंक अपने एक मित्र के साथ बीती रात वाराणसी से कार्यक्रम करके वापस आ रहे थे। रास्ते में बाकराबाद के पास आगे चल रही ट्रक को ओवरटेक करने लगे कि जर्जर हो चुकी सड़क के चलते वह असंतुलित होकर गिर गये। इस हादसे में दोनों लोग घायल हो गये जिसकी जानकारी होने पर जुटे आस-पास के लोगों ने दोनों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। समाचार लिखे जाने तक दोनों का उपचार चल रहा था। इस घटना को लेकर कहा जा रहा है कि जौनपुर-वाराणसी मार्ग काफी जर्जर है जिसके चलते आये दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं।

Related

news 1454250724129536155

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item