बिजली फिर हुई बेपटरी
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_910.html
जौनपुर। रमजान माह की समाप्ति के बाद बिजली व्यवस्था एक बार फिर बेटरी हो गयी है। दिन में अनेक बार आंख मिचैली का खेल शुरू हो गया है। तेज धूप से गर्मी बढ़ गयी है। बिजली कटौती से लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि अचानक बिजली दो चार दिनों के लिए दुरूस्त हो जाती तो फिर मनमानी का खेल शुरू कर दिया जाता है। विद्युत विभाग पर न तो जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन का नियंत्रण रहा गया है। बिजली कब आयेगी और कितनी देर टिकेगी इसका कोई ठिकाना नहीं है। रात मेें कटौती असहनीय साबित हो रही है।
