भदोही : सावन भर इलाहबाद से वाराणसी के बीच कावरियो के लिए सुरक्षित रहेगा राष्ट्रीय राजमार्ग

भदोही । जिले में 20 जूलाई से एक माह तक चलने वाला कवरियॉ सावन मेले में जीटी रोड इलाहाबाद से वाराणसी मार्ग के उत्तरीय पटरी केवल कावरियों के लिए खुला रहेगा। उत्तरीय पटरी पर सभी वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा, डीजे साउण्ड पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। ऊज, गोपीगंज, तथा औराई थानो पर एम्बुलेंस सेवा 108 जीवन रक्षक दवाओं के साथ 24 घण्टे चिकित्सक की टीम रोस्टर के अनुरूप तैनात की गयी है। जीटी रोड पर आवश्कता अनुसार जगह-जगह पर बैरिकेटिंग कर बैरियर भी लगाये जायेगें, मन्दिर मंस्जिद, ढाबों पेट्रोल पम्पों पर विशेष चौकसी के साथ निगरानी की जायेगी। कावरियो को ठहरने के लिए गत वर्षो के भॉति चिन्हित स्थल रहेगें, आवश्कता अनुसार रास्ते में पड़ रहे गोपीगंज, औराई सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र पर भी 24 घण्टे चिकित्सकों की तैनाती की गयी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह पर पर्याप्त पुलिस फोर्स और मजिस्टेªट की तैनाती की गयी है।  उक्त निर्देश जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने कलेक्टेªट सभागार में आगामी सावन मेले से सम्बन्धित बैठक के दौरान सम्बन्धित विभागो के अधिकारियो को दी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 20 जूलाई से आरम्भ होने वाले सावन मेले जिसमें कावरियॉ जी0टी0 रोड पर इलाहाबाद से वाराणसी प्रस्थान करते है के क्रम में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण को निर्देश दिया कि गत वर्षो के भॉति बैरिकेटिंग मेला प्रारम्भ होने से पूर्व लगाना सुनिश्चित कराये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया ।  जीटी रोड पर पड़ने वाले थानों व सीएससी केन्द्रो पर एम्बुलेंस सहित जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्स की तैनाती रोस्टरवार करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सर्तकता की दृष्टि से आपातकाल स्थिति में ऊज, गोपीगंज, औराई थानो पर एक एम्बुलेंस 108 तैनाती करे। यह भी कहे कि इस दौरान चिकित्सक अपने तैनाती स्थलों पर रात निवास करेगें। उन्होने कहा कि जीटी रोड पर पड़ने वाले ढ़ाबों मन्दिरों मस्जिदो पेट्रोल पम्पों पर सर्तकता दृष्टि से विशेष चौकसी की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि गत वर्ष की भॉति ठहरने की व्यवस्था समुचित ढ़ग की जायेगी, ताकि उन्हे कठिनाईयो का सामना न करना पडे़। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि उपस्थित रहकर कावरियो के रास्ते में आने वाले समस्याओं को पुरी सर्तकता के साथ उस पर नजर रखते हुए, समाधान कराये।
इस अवसर पर एसपी डा0 अरबिन्द भूषण पाण्डेय ने कहा कि सावन मेले के अवसर पर आवश्कतानुसार जगह-जगह पर पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था रहेगी। इस दरम्यान यदि कोई भी सरारती तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगे तो ऐसे लोगो को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जायेगा।

Related

news 6464773237989384536

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item