युवाओं को मार्गदर्शन की जरूरत : D M
https://www.shirazehind.com/2016/07/d-m.html
जौनपुर। ग्रामीण युवा नेतृत्व कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को कटवार बाज़ार में किया गया । जिसका उदघाटन जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने किया । मुख्य अतिथि स्कॉलर, हारवर्ड यूनिवर्सिटी विनोद यादव रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अंग्रेजी में एक कहावत है । हर रोज ऐसा काम करो जिससे किसी का कहीं न कही भलाहो। यह कितना अच्छा होता अगर समाज का हर वर्ग जो समाज के लिए निःस्वार्थ कुछ कर सकता । वह अपने रोज़ के काम से हटकर कुछ पल समाज के उन लोगों को दे, जिसकी उन्हें जरूरत है। इन्ही में से हैं विनोद यादव जो की वाराणसी के एक छोटे से गाँव से निकलकर विश्व के महानत मविश्वविद्यालय हार्वर्ड निवर्सिटी से पढ़कर वर्षाे तक अमेरिका, मैसिडोनिया आदि सरकारों के साथ काम करके अब अपने वतन को आ गये हैं और आजकल ऐसे विभिन्न सामाजिक कार्यों में लगेहैं, जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा ,साक्षरता आदि। इन्ही योजना में से एक है ग्रामीण युवा नेतृत्व कार्यक्रम जिसे मूर्त रूप दिया जा रहा है। युवा साथी ,राजयादव जो की इसी जिले के चमरहा गांव केनिवासी हैं और पहले अपने पिता की एक छोटी से चाय -पान की दुकान में उनका हाथ बटाते थे और आज खुद की सॉफ्टवेर कंपनी लखनऊ और दिल्ली में चला रहे हैं। उन्होने कहा कि अक्सर गांव के बच्चे बेहतर तकीनीकी सुविधा ,व्यक्तित्व विकास , प्रॉपरकम्युनिकेशन का ज्ञान न मिल पाने से प्रतिस्पर्धा की इस दौड़ में पीछे रह जाते हैं। कार्यक्रम के तहत ग्रामीण बच्चों को अंग्रेजी बोलना, लिखना, व्यक्तित्व विकास, सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी, स्किल डेवेलोपमेंट आदि के बारेे में दो माह का कोर्स कराया जाएगा। इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को लीडरशिप के गुर सिखाये जाएंगे। साथ ही आत्म विश्वास बढ़ाने के लिए कई सफल और महान सख्शियत से समय समय पर रूबरू कराया जायेगा। इस योजना के तहत एक वे बसाइट भी होगी जिसके साथ एक टोल फ्री नंबर होगा। स्टूडेंट को इस वेबसाइट पर अलग-अलग एक्सपर्ट का आप्शन होगा जिसमें छात्र अपनी रुचि के अनुसार काउंसिलिंग पैनल में विभिन्न आईए.एस , पीसीएस ,डॉटर , इंजीनियर एक्सपर्ट से विभिन्न विषयों पर मार्ग दर्शन पा सकते हैं। सिर्फ ख्वाब देखने से ही सब नहीं हो जाता । इन युवाओं को खुद सफल हो जाने के बाद औरो को भी मार्ग दर्शन देने की जरूरत है। यह समाज के लिए एक बेहतर बेहतर प्रयास है । क्योंकि आज केयुवा ही कल के भविष्य का निर्माण करेंगे। सफलता के लिए दिन-रात जूझ रही इस पीढ़ी को ऐसे कार्यक्रम से निश्चय ही सच्चा और सही मार्ग दर्शन प्राप्त होगा। इस अवसर पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

