अब 20 अगस्त को होगा श्रमजीवी ट्रेन बमकाण्ड के दूसरे आरोपी का फैसला
https://www.shirazehind.com/2016/08/20.html
जौनपुर। श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन बमकाण्ड के आरोपी आतंकी ओबैदुर्रहमान उर्फ बाबू भाई के मामले में मंगलवार को एडीजे प्रथम बुधिराम यादव की अदालत में फैसला सुनाया जाना था लेकिन हैदराबाद सेन्ट्रल जेल से जेल अधीक्षक का पत्र न्यायालय में आया कि मामले के दो अन्य आरोपी आतंकी हिलाल उर्फ हिलालुद्दीन व नफीकुल विश्वास को भेजा जा रहा है। इसे संज्ञान में लेते हुये विद्वान न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को तलब करते हुये बहस के लिये२आगामी 20 अगस्त२की तिथि नियत तय हुई। मामले में आरोपी आतंकी मोहम्मद आलमगीर उर्फ रोनी को दोषी करार देते हुये कोर्ट ने३बीते 30 जुलाई२को मृत्युदण्ड की सजा सुनाया जबकि आरोपी आंतकी ओबैदुर्रहमान के मामले में फैसला के लिये 2 अगस्त की तिथि तय थी। मामले में आरोपी आतंकी ओबैर्दुरहमान, नफीकुल बिश्वास व सोहाग उर्फ हिलाल उर्फ हिलालुद्दीन के खिलाफ विचारण एक साथ चल रहा था। उसी समय आरोपी आंतकी हिलाल उर्फ हिलालुद्दीन व नफीकुल विश्वास को अन्य मामले में विचारण हेतु हैदराबाद भेज दिया गया जिससे आरोपी आतंकी ओबैदुर्रहमान के मामले में२बीते 22 जुलाई२को बहस पुरी हुई। फैसला के लिये तिथि नियत की गयी। 2२अगस्त को फैसला सुनाया जाना था लेकिन हैदराबाद सेन्ट्रल जेल से न्यायालय में पत्र आया कि दोनों आरोपियों को भेजा जा रहा हैं। दोनों के मामले मे सिर्फ बहस होना शेष है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को तलब करते हुये बहस के लिये आगामी 20 अगस्त२की तिथि नियत हुई जिससे तीनों आरोपियों को मामले के फैसला तक एक साथ किया जा सके।