जौनपुर के दवा व्यवसाइयों ने पुतला फूंककर किया जबर्दस्त प्रदर्शन

  जौनपुर। केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश में चल रहे फुटकर दवा लाइसेंसों के निरस्तीकरण एवं फार्म 35 के नाम पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ मंगलवार को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित व्यवसाइयों ने इस दमन चक्र के विरोध स्वरूप फार्म 35 के प्रतिरूप का पुतला दहन किया। धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये सचिव राजेन्द्र निगम ने कहा कि प्रदेश में बिना पूर्व सूचना के अंधाधुंध तरीके से फुटकर दवा लाइसंेसों को निरस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ में वाद लम्बित है तो बिना न्यायालय के अनुमति के लाइसेंसों का अंधाधुंध निरस्त किया जाना असंवैधानिक है। चेयरमैन महेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आज जब पूरे प्रदेश का दवा व्यवसायी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे में एक तथाकथित संगठन शोषण करने वालों के स्वागत में मस्त है। सभा को अध्यक्ष राजय यादव, संयोजक दिलीप गुप्ता, संतोष मौर्या, अमित मौर्या, सुबाष मौर्या, धु्रव जायसवाल, धर्मेन्द्र गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह, प्रमोद जायसवाल, सतीश सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद जिला अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन जेपी मौर्या को सौंपा गया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक इरफान अहमद ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 160421385274909117

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item