उप्र : भदोही पुलिस ने सात लाख का गाँजा किया बरामद , दो तस्कर गिरफ्तार

  भदोही ।  पुलिस को मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने तस्करी रैकेट से सम्बरंधित दो लोगों को गिरफ्तार किया है । उनके पास से  176 किलोग्राम गाँजा बरामद किया गया। जिसका बाजार मूल्य पुलिस ने सात लाख रुपए बताया है । सिविल और क्राइम ब्रांच की संयुक्त अभियान में पुलिस को यह सफलता मिली है । एसपी डा.अरविन्द पाण्डेय ने पुलिस टीम  को 5, 000 रुपए का ईनाम घोषित किया है ।
पुलिस के अनुसार एसपी के निर्देश में यह अभियान चलाया जा रहा है । जिले की औराई  एसओ सुनील कुमार सिंह को मुखबिर के जरिए यह जानकारी मिली की महराजगंज के पास एक ईंट भट्ठे के करीब दो लोग लाखों रुपए  मूल्य के गांजे को गैर कानूनी तरीके से दूसरे जिले में ले जाने की तैयारी में हैं । जिस पर पुलिस सक्रिय हो गयी । एसपी के निर्देश पर 16 लोगों की टीम बना दी गयी । पुलिस सम्बंधित स्थल पर घेरा बना लिया । पुलिस से घिरने की जानकारी होने पर तस्कर भागने लगे । लेकिन पुलिस का घेरा तोड़ना उनके लिए मुश्किल का था । पुलिस हथियारों से लैस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रही । भागते समय पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया । उनके पास से 176 किलोग्राम गाँजा बरामद किया । जिसकी कीमत  सात लाख बताया है । गिरफ्तार लोगों में एक सत्येन्द्र सिंह अठगोडवा थाना चौरी और दूसरा फतिराम यादव मिर्जापुर जिले के चील्ह थाने के तुलसीपट्टी गाँव का निवासी है । पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार एनडीपीएस और दूसरी सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है । औराई में काफी समय से गांजे की तस्करी हो रही है । इस धंधे से जुड़े लोगों का नेटवर्क काफी लम्बा है । कहा जाता है की पूर्वांचल की मादक मंडियों में महराजगंज का इलाका अहम है । कुछ साल पहले भी इसी इलाके में गांजे की बड़ी बरामदगी हुई थी । लेकिन एसपी के सख्त रुख से इस धंधे से जुड़े लोगों की हालत पतली हो चली है ।

Related

news 1981217211079165232

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item