लम्बित जॉच शिकायतों की हुई समीक्षा
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_306.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में
कलेक्टेªट सभागार में गुरूवार देर शाम लम्बित जॉच शिकायतों के सम्बन्ध में
अधिकारियों के साथ समीक्षा किया। पीडी/डीपीआरओ जगदीश त्रिपाठी ने बताया कि
पंचायत विभाग की 187 जॉच अभी तक विभिन्न अधिकारियों के पास लम्बित है।
उन्होंने बताया कि 20 अगस्त से 25 अगस्त तक ग्रामवार जॉच की तिथि की सूचना
डीपीआरओ कार्यालय में उपलब्ध कराये ताकि सम्बन्धित कर्मचारियों को अभिलेख
के साथ उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी जॉच
अधिकारियों को 31 अगस्त तक जॉच आख्या हर-हालत में उपलब्ध कराने का निर्देश
दिया। उन्होंने बताया कि मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर सही रिपोर्ट भेजे। इस
अवसर पर सीडीओ शीतला प्रसाद, डीएफओ एपी पाठक, डीडीओ दयाराम, उपायुक्त
मनरेगा संजय पाण्डेय, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, सीवीओ डा0 विरेन्द्र
सिंह, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, डीएसओ डा राकेश तिवारी, बीएसए गजराज
यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।