अंडरटेकिंग रोडवेज बस ने सायकिल सवार को कुचला, हालत गम्भीर
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_440.html
गौराबादशाहपुर(जौनपुर) गौराबादशाहपुर थानान्तर्गत बाजार के पश्चिमी छोर पर कुकुहां मोड़ के पास
बुधवार को शाम 4 बजे तेज रफ्तार रोडवेज की अनुबंधित बस ने सड़क के किनारे
सायकिल से जा रहे अज्ञात युवक को कुचल दिया। घटना में युवक बेहद गम्भीर रूप
से घायल हो गया जिसे 108 से जिला अस्पताल भिजवाया गया। घटना के बाद बस्
चालक बस सहित मौके से फरार होने में सफल रहा। समाचार संप्रेषण तक घायल की
हालत नाजुक बनी थी और उसका नाम पता नही चल पाया था।