नगर में जल भराव बनी मुसीबत , तमाम घर पानी की चपेट में

मछलीशहर। स्थानीय नगर में जगह जगह जल भराव होने से बाद जैसा नजारा हो गया है तमाम निजी अस्पताल एंव स्कूल कई दिनों से पानी की चपेट में होने के कारण लोगो का जीना दूभर हो गया है और प्रशासन भी लगातार बरसात होने के कारण अपना हाथ खड़े कर दिए है।आलम यह है कि लोग अपने अपने मकान में जाने से कतरा रहे है।
                 बताते है कि नगर में जगह जगह हुए जल भराव के चलते लोग परेशान है कारण कि बरसात के पानी का समुचित निकासी न होने के कारण पानी का जमाव हो गया है।नगर में जल निकासी को लेकर नगर वासी सड़क पर उतरकर धरना पदर्शन भी कर चुके है लेकिन बार बार प्रशासन केवल आस्वासन देकर लोगो को शांत करा देता है।जगह जगह जल भराव के चलते  तमाम सम्पर्क मार्ग के डूब जाने के कारण लोगो को पानी में ही आने जाने की मजबूरी है तो कही निजी अस्पताल एंव निजी स्कूल में पानी का भराव हो जाने के कारण लोगो के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है।ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन अपने आँख से देखने के बाद भी कोई ठोस कदम नही उठा रहा है जिसके चलते पानी की निकासी हो सके।
               इस बाबत जब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार से दूरभाष पर बात की गयी तो उन्होंने बताया की जल भराव को लेकर प्रशासन स्वयम परेशान है और पानी की निकासी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा की रायबरेली जौनपुर हाईबे की सड़क उची हो जाने के कारण भी समस्याए हो रही है और पानी कम होने के बाद जगह जगह पाइप डालने की कार्यवाही की जायेगी ताकि भविष्य में ऐसी समस्या न पैदा हो सके।

Related

news 6637281389908112061

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item