पौधरोपण अभियान सप्ताह की शुरुआत शुक्रवार से
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_60.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में एक छात्र एक पेड़
पौधरोपण अभियान सप्ताह की शुरुआत शुक्रवार से की जाएगी। 5 अगस्त से 12
अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में एक हज़ार पौध को रोपित करने का लक्ष्य
रखा गया है। कुलपति प्रोफ़ेसर पीयूष रंजन अग्रवाल ने पौध रोपण कार्यक्रम
की तिथिवार कार्ययोजना घोषित कर दी है। यह पौध रोपण कार्यक्रम परिसर में
फ़ार्मेसी संस्थान , प्रबंध अध्ययन संस्थान,संकाय भवन, विज्ञान
संकाय,प्रशासनिक भवन, इंजीनियरिंग संस्थान,आवासीय परिसर,छात्रावास,एकलव्य
स्टेडियम, एनएस एस ,रोवर्स रेंजर परिसर एवं शिक्षक अतिथि गृह आदि स्थलों
पर तिथिवार जारी रहेगा।