ओलम्पिक में कराटे को शामिल करने पर खिलाड़ियों में हर्ष

जनपद के खिलाड़ियों ने बैठक कर निर्णय को बताया उचित
    जौनपुर। जापान कराटे डू केन्यू रियू उत्तर प्रदेश की बैठक शुक्रवार को जहांगीराबाद में प्रदेश अध्यक्ष रामजी जायसवाल की अध्यक्षता में हुई जिसके मुख्य अतिथि सेंसाई संतोष सेठ (ब्लैक बेल्ट थर्ड डाॅन) सीनियर वाइस प्रेसीडेंट आल इण्डिया रहे। एवं इस दौरान खिलाड़ियों ने वल्र्ड कराटे फेडरेशन द्वारा आगामी ओलम्पिक में कराटे को शामिल करने पर प्रसन्नता व्यक्त किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामजी जायसवाल ने कहा कि बढ़ रही आपराधिक प्रवृत्तियों एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में कराटे की भूमिका बेहद अहम है। युवाओं का झुकाव तेजी से इस विधा की तरफ बढ़ा है। उत्तर प्रदेश में 2017 तक सभी जिलों में कराटे क्लासेज शुरू करना ही हमारा लक्ष्य है। सेंसाई संतोष सेठ ने बताया कि काफी समय से कराटे को ओलम्पिक में शामिल करने की मांग पूरे विश्व में उठती रही। कराटे में विभिन्न स्टाइल होने एवं कराटे की जानलेवा तकनीकी से यह शामिल नहीं हो पा रहा था। वल्र्ड कराटे फेडरेशन के गठन के बाद कराटे को माडर्न स्पोटर््स के रूप में विकसित किया गया और काफी प्रयास के बाद जापान के टोकियो में होने वाले ओलम्पिक में कराटे को शामिल किया गया है जो हर्ष का विषय है। उत्तर प्रदेश की प्रतिभाओं को अगर सही अवसर मिले तो 2020 के ओलम्पिक में प्रदेश के खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। राज्य सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिये। भारत में कराटे की प्रतिभाएं भरी पड़ी हैं। हमारा लक्ष्य 2017 तक देश के सभी जिलों में कराटे का प्रसार करना है। बैठक का संचालन सेंसाई सुरेन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर शकील गुजरवाल, बलजीत सिंह चैहान, रामकेश मौर्य, गोपाल गुप्ता, मनीष गौतम, शुभांशू जायसवाल, विकास सोनकर, राजीव पाल, विकास विश्वकर्मा, सोना श्रीवास्तव, वरदान श्रीवास्तव, नीतू कौशल, किरन यादव, श्वेता यादव, निशा विश्वकर्मा, योगेश, दीपक, बुलेन्द्र प्रताप सिंह, मोनू सिंह, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज सिंह, महेन्द्र मिश्र, प्रधानाचार्य अनिल सिंह के अलावा तमाम सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Related

news 8032166149287582774

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item