कर्मचारियों ने सभा कर सरकार को ललकारा

जौनपुर। हड़ताल के प्रथम दिन जनपद में राजस्व, चकबन्दी, कोषागार, डीआरडीए, विकास भवन, शिक्षा, स्वास्थ्य, ब्यापार कर, आपूर्ति, कृषि, खाद्य रसद, होमगार्ड, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक, मनरेगा कर्मचारी, सिचाई, उद्योग, गन्ना, समाज कल्याण, मत्स्य विभाग, मातृ एवं शिशु कल्याण, माध्यमिक शिक्षक संघ,परिवहन,रोडवेज आदि विभागों के भारी संख्या में कर्मचारी एकत्रित होकर कलेक्टेªट परिसर में आम सभा कर उत्तर प्रद्रेश सरकार को ललकारा। सभा की अध्यक्षता राकेश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया।
        सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने नई पेंशन व्यवस्था को समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, वेतन विसंगति दूर किये जाने, कैशलेश चिकित्सा सुविधा दिये जाने, आंगनबाडी, आशा व संविदा कर्मचारियों को नियमित करने तक बीस हजार रूपये मासिक मानदेय दिये जाने, लिपिक संवर्ग का ढांचा पुनर्गठन करने आदि मॉगों को तत्काल पूरा करने के लिए सरकार से मॉग किया गया। सभा को मुख्यरूप से ई0 जीएन दूबे, सरिता सिंह, सुनीता सिंह, ओपी राय, आरपी पाण्डेय, हुबलाल शुक्ला, बदरेआलम, ई0 जेडी सिंह, बीबी सिंह, अशोक कुमार, एलएन चौरसिया, सीता यादव, गीता यादव, दयाराम गुप्ता, नरसिंह बहादुर अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ, डा0 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सुधाकर सिंह, राणाप्रताप सिंह, अतुल कुमार सोलंकी, ई0 केडी यादव, ई0 बेचन मिश्र, ई0 एसके यादव, चन्द्रशेखर सिंह, रामनरायन मौर्य, मनोज राय, विनोद कुमार, रामलखन पाल, शिवकुमार यादव,  आदि ने सम्बोधित किया। कोषागार, परिवहन, ब्यापारकर, राजस्व संग्रह अमीन कार्यालय में ताला बन्दकर राजस्व संग्रह का कार्य बन्द कर दिया है जिससे सरकार को करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ। इसी प्रकार तहसील एवं ब्लाक स्तर के कर्मचारी भी 11 अगस्त को हड़ताल पर रहने की अपील किया है।
             आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की अध्यक्ष सरिता सिंह एवं मंत्री सुनीता यादव ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं अध्यापिकायों को आगाह किया है कि पदोन्नति के नाम पर कोई अराजकतत्व चन्दा मॉगे तो आप कदापि न दें एवं तत्काल मुझे सूचित करें। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष ई0 हरि किशोर तिवारी की पहल पर प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टाहार को दो माह में कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश दिया है। आप सभी को आगामी दो दिनों 11 व 12 अगस्त को मुख्यालय पर कलेक्टेªट में आम सभा में अवश्य उपस्थित होना है।
        आम सभा की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को आश्वस्त किया कि आपके साथ जनपद के सभी कर्मचारी है, आपकी एक सूचना पर पूरे जनपद के शिक्षक, कर्मचारी आपके साथ संघर्ष करेगे। आपके किसी उत्पीड़न को बर्दास्त नही किया जायेगा। इस अवसर पर मीरा सिंह, शशिबाला, ऊषा, पूनम यादव, बाबी गुप्ता, दुर्गा साहू, चन्द्रकला, राजेश यादव, संजय चौधरी, अजय कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, शरद पटेल, अमित मिश्रा, एसपी सिंह, रामचन्द्र यादव, ई0 फरीदवार, राजबली, आरपी पाण्डेय,राजेन्द्र प्रसाद सिंह सहित भारी संख्या में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाएं मौजूद रहीउपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिलामंत्री सीबी सिंह ने किया।

Related

news 7728602137844001967

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item