तहसील दिवस के दौरान फरियादी कार्यवाही न होने का लगाया आरोप

मछलीशहर। स्थानीय विकास खंड पर तहसील दिवस के दौरान कुछ फरियादियो ने आरोप लगाया कि थाना दिवस व् प्रशासनिक अधिकारियो को प्रार्थनापत्र देने के बाद भी जहा कार्यवाही न होने की पीड़ा व्यक्ति की वही दूसरी तरफ तहसील दिवस में कोने कोने से आये फरियादीयो ने अपनी अपनी पीड़ा सुनाते हुए कार्यवाही की माग किए।गौरतलब हो कि मंगलवार को विकास खंड के सभागार में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस के दौरान महमूदपुर गाव निवासी आशीष यादव ने जिलाधिकारी  से अपनी फरियाद सुनाते हुए आरोप लगाया कि तालाब खाते की जमीन खाता सख्या 00084 के आराजी नम्बर 105 पर गाव के ही कुछ लोगो द्वारा कब्जा किया जा रहा है और पूर्व में तहसील दिवस के दौरान एंव उपजिलाधिकारी से मिलकर शिकायत करते हुए प्रार्थनापत्र दिया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।इसी प्रकार ख्याजापुर गाव निवासी कर्मराज यादव में अपनी फरियाद करते हुए कहा कि ग्राम समाज की जमीन पर गाव के ही कुछ लोगो द्वारा छप्पर रखने के बाद टीन सेट रखने के फिराक में है।जिसकी सुचना पूर्व में थाना दिवस के दौरान एंव उपजिलाधिकारी को दी गयी लेकिन अभी तक कार्यवाही नही हुई।इसी प्रकार कल्यानपुर गाव निवासी विजय लक्ष्मी पत्नी रमेश चंद जमालपुर गाव निवासी कर्मा देवी ने रास्ट्रीय पारिवारिक योजना का लाभ न मिलने की बात कही।महमूदपुर गाव निवासी राम शिरोमणि ने खाद्य गढ्डा की जमीन पर अतिक्रमण होने का आरोप लगाया।इसी क्रम में जमालपुर के ग्राम प्रधान बाके लाल यादव ने कोटेदार द्वारा अनियमितता बरतने का आरोप लगाया।इसी प्रकार सैकड़ो फरियादी अपनी पीड़ा सुनाते देखे गये।

Related

news 5151629097784518688

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item