पति सहित तीन का आजीवन कारावास
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_903.html
जौनपुर । जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के के अर्गूपुरकला में दहेज में बाइक और टीवी की मांग को लेकर हुई विवाहिता की हत्या के मामले में गुरूवार को अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी एमी सिंह ने पति , सास और ससुर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार दहेज की मांग को लेकर 11/9/2013 को सुबह किरन को जलाकर हत्या कर दिया गया था। घटना की सूचना मृतका के भाई आजमगढ़ निवासी शिवकुमारने शाहगंज कोतवाली में दर्ज कराया था । विद्वान न्यायाधीश ने दोनों पक्षोें की बहस सुनने तथा साक्ष्यों के अवलोकन कर पति कृपाशंकर; ससुर लालचंद व सास माया देवी को आजीवन कारावास व 6500 जुर्माने की सजा सुनाया ।