सत्य परेशान हो सकता है मगर पराजित नहींः डा. ब्रजेश यदुवंशी

    जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान नरसिंह यादव को नाडा द्वारा क्लीन चिट मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये जिला कुश्ती संघ के संरक्षक डा. बृजेश यदुवंशी ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं। परिणाम सबके सामने है। उक्त बातें डा. यदुवंशी ने नगर से सटे लिलाटवीर कुश्ती स्थल पचहटियां पर उपस्थित जनपद भर के पहलवानों के बीच कही। उन्होंने कहा कि नरसिंह यादव का रियो ओलम्पिक जाने का रास्ता साफ हो गया है। हम सबको पूरी उम्मीद है कि नरसिंह देश के लिये मेडल अवश्य लेकर आयेंगे। इसी क्रम में राष्ट्रीय पहलवान सेना लालजी यादव ने कहा कि घिनौनी हरकत करने वालों को मुंह की खानी पड़ी। राष्ट्रीय पहलवान रेलवे राममूरत यादव ने कहा कि अंततः गलत लोगों के चेहर बेनकाब हो ही गये। इस दौरान पहलवानों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं गले मिलकर बधाई दिया। इस अवसर पर कमला यादव, सुरेन्द्र यादव, मग्घू राम यादव, सुरेश गायक, बजरंगी, चन्द्रशेखर, शोभनाथ, मोने पहलवान, आल्हा, कमलेश, अजय, लालू, निरंजन सहित तमाम पहलवान मौजूद रहे।

Related

news 8444478704235520061

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item