आधा दर्जन बाइक बरामद, पांच गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_955.html
जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने आधा दर्जन मोटर साइकिल चोरों के साथ पांच चोरो को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर शनिवार की आधी रात गजराजगंज मुहल्ला स्थित सुजानगंज बाईपास तिराहे पर चोरी की 6 मोटर साइकिलो के साथ आधा दर्जन वाहन चोरो को गिफ्तार किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार दो लोगो को रोका गया तथा वाहन के कागजात मांगे गये जिसे दिखाने मे वे बिफल रहे । पुलिस के सख्ती बरतने पर वे मोटर साइकिल चोरी का बताते हुए साथियो के नाम बताये । पुलिस द्वारा उसकी निशान देही पर कुल 6 हीरो होन्डा बरामद किया गया। अभियुक्तों के पास से एक तमंचा 12 बोर दो जिन्दा कारतूस , पांच सौ रूपये मिले। गिरफ्तार युवको में दीपक गौतम पुत्र पुत्र बिनोद कुमार निवासी देवकली थाना सुजानगंज ,रमेश कुमार पुत्र राम चन्द्र बिंन्द निवासी चकअफराद थाना फूलपुर इलाहाबाद ,चेतनदास पुत्र मोती लाल निवासी कुंवरपुर थाना पंवारा ,राम आसरे पुत्र राम खेलावन निवासी कुंवरपुर थाना पवांरा खुर्शीद आलम उर्फ पप्पू पुत्र जमालुद्दीन निवासी गौरियान भीखपुर थाना मुगराबादशाहपुर है।