M L A ने किया विद्यालय के बाउण्ड्रीवाल का शिलान्यास
https://www.shirazehind.com/2016/08/m-l.html
जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय लाड़नपुर के बाउंड्री निर्माण का विधायक सचिन्द्र नाथ त्रिपाठी ने भूमि पूजन करके अधार शिला रखा । इस मौके पर विधायक ने कहा कि जिलाधिकारी के इस पहल से बच्चों की संख्या बढ़ेगी और विद्यालय का विकास होगा। यह विद्यालय दो दसक पूर्व बना था अगर जिलाधिकारी का पहल न होता तो इस विद्यालय की बाउंड्री और साज सज्जा पता नही कब होता इस कार्य से क्षेत्र की जनता में ख़ुशी की लहर दौड रही है। इस मौके पर पंकज मिश्रा मनोज मिश्रा अभिकेश सबेराती लिटिल मतासरण मिठाई लाल राजू राम शाहरा सिंह सावले सहित लोग रहे