संघर्ष से ही कोयला एक दिन हीरा बनता है
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_158.html
जौनपुर। आज प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहुरुद्दीनपुर, सुइथाकला में मीना का जन्मदिन (24 सितम्बर) अपने हस्तकलाओं के माध्यम से मनाया। छात्रों ने अनेकों चित्रकला, कबाड़ से कमाल, झालर, आदि बनाएं। बालसभा में बच्चों को शिक्षा के महत्व और आत्मसम्मान से जीने पर जोर दिया गया। संघर्ष से ही कोयला एक दिन हीरा बनता है।बच्चों को जागरूक और जिज्ञासु बनना जरुरी है इसके लिए मीना मंच और ऐसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित किया जा सकता है।

