एक बार फिर विदेशी धरती पर भोजपुरी की गंगा बहायेंगे ज्योति
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_191.html
बैंकाक में भारत का नाम रोशन करेंगे पूर्वांचल के लाल रविन्द्र सिंह
जौनपुर। विदेशी धरती पर एक बार फिर भोजपुरी गीतों की गंगा बहेगी। गंगा की यह धार बहायेंगे पूर्वांचल के लाल भोजपुरी देवी/लोक गीत गायक रविन्द्र सिंह ज्योति। नेपाल, मारीशस के बाद श्री ज्योति अब बैंकाक में अपनी गीतों की जादू बिखेरेंगे जो इस बार नवरात्रि में विदेशी धरती पर जाकर लोगों को भक्ति रस की धारा में डुबकी लगवायेंगे। बगल के जनपद आजमगढ़ के एक साधारण परिवार में जन्मे श्री ज्योति अब मूल रूप से यमदग्नि ऋषि की धरती जौनपुर के निवासी हो गये हैं जिन्होंने पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चैकियां धाम में अपना मत्था टेककर संगीत जीवन की शुरूआत किया। चुनरिया ओढ़ के, माटी की मुरतिया सहित सैकड़ों कैसेट मंे अपनी आवाज को संजोने वाले श्री ज्योति ने इस बार नवरात्रि में ‘माई के मुरतिया बहुत ही सुन्दर’ नामक एलबम बाजार में लाया है। इसके पहले दो बार विदेशी धरती पर अपनी आवाज की जादू बिखेरने वाले श्री ज्योति ने बताया कि इस बार नवरात्रि मंे वह बैंकाक में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे। नवरात्रि में अपने गृह जनपद में न रहने का मलाल रखने वाले भोजपुरी स्वर के जादूगर श्री ज्योति का कहना है कि माता रानी की कृपा से ही वहां का कार्यक्रम बना है। उम्मीद है कि विदेशी धरती पर भोजपुरी का डंका बजाकर जौनपुर व पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि अपने हिन्दुस्तान का नाम रोशन करूंगा।
जौनपुर। विदेशी धरती पर एक बार फिर भोजपुरी गीतों की गंगा बहेगी। गंगा की यह धार बहायेंगे पूर्वांचल के लाल भोजपुरी देवी/लोक गीत गायक रविन्द्र सिंह ज्योति। नेपाल, मारीशस के बाद श्री ज्योति अब बैंकाक में अपनी गीतों की जादू बिखेरेंगे जो इस बार नवरात्रि में विदेशी धरती पर जाकर लोगों को भक्ति रस की धारा में डुबकी लगवायेंगे। बगल के जनपद आजमगढ़ के एक साधारण परिवार में जन्मे श्री ज्योति अब मूल रूप से यमदग्नि ऋषि की धरती जौनपुर के निवासी हो गये हैं जिन्होंने पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चैकियां धाम में अपना मत्था टेककर संगीत जीवन की शुरूआत किया। चुनरिया ओढ़ के, माटी की मुरतिया सहित सैकड़ों कैसेट मंे अपनी आवाज को संजोने वाले श्री ज्योति ने इस बार नवरात्रि में ‘माई के मुरतिया बहुत ही सुन्दर’ नामक एलबम बाजार में लाया है। इसके पहले दो बार विदेशी धरती पर अपनी आवाज की जादू बिखेरने वाले श्री ज्योति ने बताया कि इस बार नवरात्रि मंे वह बैंकाक में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे। नवरात्रि में अपने गृह जनपद में न रहने का मलाल रखने वाले भोजपुरी स्वर के जादूगर श्री ज्योति का कहना है कि माता रानी की कृपा से ही वहां का कार्यक्रम बना है। उम्मीद है कि विदेशी धरती पर भोजपुरी का डंका बजाकर जौनपुर व पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि अपने हिन्दुस्तान का नाम रोशन करूंगा।
