ओवर लोड से जल रहे ट्रान्सफार्मर
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_282.html
जौनपुर । जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ओवरलोड के कारण सैकड़ों ट्रान्सफार्मर जलकर पड़े है और सम्बन्धित विभाग के अधिकारी इस ओर से लापरवाह बने हुए है। अनेक गांवों में अंधेरा है और पम्पिगं से खड़े है। बताते हैं कि बक्शा विकास खण्ड के वीरभानपुर गांव में लगा 25 केवीए का ट्रान्सफार्मर 12 सितम्बर को ओवर लो के कारण धूं-धूं कर जला गया। पूरा मलिकानपुर गांव इस समय अंधरे में है। इसकी सूचना सम्बन्धित अधिकारियों को दी गयी लेकिन कोई मौके पर नहीं आया। उक्त ट्रान्सफार्मर से 10 पम्पिग सेट और 30 परिवार बिजली न होने से उत्पन्न परेशानियों से जूझ रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षमता से अधिक लोड दिये जाने के कारण उक्त ट्रान्सफार्मर बार बार जल जाता है। काफी हीलाहवाली और कई दिन बीत जाने पर नया लगाया जाता है।