डीजे, डीएम और एसपी ने की जेल में छापेमारी ,बीडी, सिगरेट मोबाईल चार्जर बरामद
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_468.html
जौनपुर। आज दोपहर बाद जिला जज जिलाधिकारी और एसपी समेत भारी पुलिस फोर्स जेल में अचानक छापेमारी करके जेल की सघन तलासी लिया। इस दरम्यान आलाधिकारियों को जेल में बीड़ी सिगरेट और मोबाईल का चार्जर मिला है। ये आपत्ति जनक सामान मिलने पर अधिकारियों ने जेल प्रशासन को जमकर फटकार लगायी है। जेल की यह हालत तब जब चप्पे चप्पे पर सीसी कैमरे लगाकर कैदियों पर कड़ी निगाह जेल प्रशासन लगाये हुए है।
आज दिन में करीब तीन बजे जिला जज डीएम भानुचंद्र गोस्वामी और एसपी अतुल सक्सेना भारी पुलिस फोर्स के साथ अचानक जेल पहुंचकर जबदस्त तलासी अभियान चलाया। अचानक हुई छापेमारी से पूरे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। करीब दो घंटे तक हुई तलासी में बीड़ी सिगरेट और मोबाईल का चार्जर बरामद हुआ है। अधिकारियों ने जेल अधीक्षक समेत सभी जेल के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी है।
आज दिन में करीब तीन बजे जिला जज डीएम भानुचंद्र गोस्वामी और एसपी अतुल सक्सेना भारी पुलिस फोर्स के साथ अचानक जेल पहुंचकर जबदस्त तलासी अभियान चलाया। अचानक हुई छापेमारी से पूरे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। करीब दो घंटे तक हुई तलासी में बीड़ी सिगरेट और मोबाईल का चार्जर बरामद हुआ है। अधिकारियों ने जेल अधीक्षक समेत सभी जेल के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी है।
