आईटीआई कर्मचारी को मनबढ़ ने पीटा, पुलिस ने लिया हिरासत में

निवर्तमान प्रधानाचार्य के वरदहस्त पर वह हमेशा करता रहता है दबंगई
    जौनपुर। वाराणसी के बिजली विभाग में तैनात मनबढ़ कर्मचारी एक बार फिर चर्चा में आ गया है जिसे शाहगंज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक उसके खिलाफ लिखा-पढ़ी चल रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी जनपद के रौनाकला में स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात मो. हारिश ने शुक्रवार को अभय शर्मा नामक एक सरकारी कर्मचारी को उस समय पीट दिया जब वह वह ड्यूटी पर थे। पीड़ित अभय शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद में स्थित राजकीय आईटीआई में स्टोर कीपर हैं। उनके अनुसार वह अपने काम में व्यस्त थे कि इसी बीच हमेशा की तरह मो. हारिश आया और गाली देते हुये पीटने लगा। इतना ही नहीं, उसने कार्यालय रखे सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी जिस पर पहुंची पुलिस ने हमलावर विद्युत कर्मचारी को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि मो. हारिश नगर के पुरानी बाजार मोहल्ले का निवासी है जो वाराणसी के विद्युत विभाग में तैनात है लेकिन आईटीआई की निवर्तमान प्रधानाचार्य सूर्यबली सिंह के आशीर्वाद पर वह आये दिन अपनी दबंगई करता है। हालांकि इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों सहित जिला प्रशासन से की गयी लेकिन न जाने क्यों उक्त दबंग के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो रही है।

Related

news 2760318468262774830

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item