इजा ने मनाया 16वां स्थापना दिवस, स्मारिका हुई विमोचित

  जौनपुर। समाचार पत्रों को लोकतंत्र का रखवाला माना गया है परन्तु इन दिनों यह रखवाला समाज की उपेक्षा का शिकार होता जा रहा है। इस पर चिंतन करना हर बुद्धिजीवी की प्राथमिकता होनी चाहिये। उक्त बातें काशी विद्यापीठ पत्रकारिता संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो. राम मोहन पाठक ने आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (इजा) के 16वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि कही। विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने कहा कि समाचार पत्रों के स्वरूप का भूमिका और कार्यप्रणाली का हमसे और हमारे समाज से सीधा सरोकार है। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस दौरान इजा द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि प्रो. पाठक, विशिष्ट अतिथि श्री टण्डन सहित इजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रमोद वाचस्पति, डा. पीसी विश्वकर्मा, मिथिलेश द्विवेदी, ओम प्रकाश त्रिपाठी, राम विलास अग्रहरि द्वारा किया गया। इसी क्रम में आयोजित पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये पत्रकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय गुप्त एवं संचालन आद्या प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. राजेश जैन, श्याम नारायण पाण्डेय, प्रो. अवध बिहारी सिंह, डा. परमात्मा मिश्र, मोइनुद्दीन खां, ओम प्रकाश गुप्त सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related

news 7996777033735183619

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item