सरदार पटेल की जयंती समारोह 2 नवम्बर को
https://www.shirazehind.com/2016/10/2.html
जौनपुर। खण्ड-खण्ड भारत के अखण्ड निर्माणकर्ता, भारतरत्न व लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह 2 नवम्बर दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे से मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के सरदार पटेल चैक (गौशाला) के पास स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा के समक्ष मनाया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की जनपद इकाई ने बताया कि उक्त समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस आरसीपी सिंह पटेल राज्यसभा सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र सिंह पटेल उप निदेशक कृषि हैं तथा अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार करेंगे। आयोजन समिति ने समस्त स्वजातीय बंधुओं सहित अन्य लोगों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जयंती समारोह को सफल बनाने की अपील किया है।

