जमीन हड़पने के विरोध में अनशन
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_10.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के छितौनपा गांव निवासी हरिवंश ने अपने भाइयों द्वारा जमीन कब्जा किये जाने के विरोध में सोमवार को जिला मुख्यालय पर परिवार सहित अनशन शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्रक में पीड़ित ने बताया कि उसके तीन भाई हरिश्चन्द, राजकुमार व विजयी पिता की मौत के बाद उसके हिस्से का जमीन व आबादी हड़प लिया। आये दिन उसे मारपीट कर भाग जाने की धमकी देते है। वह तिरपाल डालकर किसी प्रकार से अपने परिवार का गुजर कर रहा है। कई बार प्रशासन से गुहार लगायी लेकिन प्रधान से मिलकर लेखपाल गलत रिपोर्ट लगा देता है । जिससे उसे लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उसके रहने का ठिकाना नहीं है आवास के लिए आवेदन किया लेकिन उसे नहीं दिया गया। उसे और परिजनों को भाइयों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा अनशन जारी रहेगा।

