जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बक्शा इकाई का चुनाव सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_14.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के बक्शा ब्लाक इकाई का चुनाव सम्पन्न हुआ जहां लाल साहब को पुनः अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। साथ ही विजेन्द्र प्रताप गौतम मंत्री व रामकृष्ण श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये। चुनाव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद असलम रहे जहां अतिथियों के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष मंुशी राम यादव, जिला महामंत्री डा. अतुल प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष शिवकुमार सरोज रहे। चुनाव अधिकारी के रूप में यशवंत सिंह एवं डा. श्याम शरण सिंह रहे। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लाल साहब यादव, मनोज उपाध्याय, श्याम लाल मौर्य, जय प्रकाश यादव, रिजवान उल हसन सिद्दीकी, अनिल दीप चैधरी, विजय पाल के अलावा तमाम शिक्षक बंधु उपस्थित रहे।

