चाइना सामान के बहिष्कार करने का लिया संकल्प
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_154.html
जौनपुर।
नगर के डीडीएस संस्था द्वारा गुरूवार को ‘चाइना सामान का बहिष्कार’ करने
का संकल्प लिया गया। साथ ही कोतवाली चौराहे से होकर गुजरने वाले हर व्यक्ति
को मिट्टी के दिये देकर ‘राष्ट्र हित में इस दीवाली पर देशी सामानों का ही
प्रयोग करें’ का संदेश दिया गया। लोगों को बताया गया कि मिट्टी के दिये का
प्रयोग करने से हमारे देश के कुम्हारों के घर खुशियां आएंगी।
इस
अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार राय ने लोगों को
मिट्टी के बने दिये वितरित किये। उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते
हुए कहा कि आप लोग देशी सामानों का ही प्रयोग करें और इस दीवाली पर एक
दूसरे से खुशियां सांझा करें। उन्होंने संस्था के इस कार्य की प्रशंसा की।
अंत में संस्था की संचालिका आरती सिंह ने आए हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट
किया। संस्थान के विद्यार्थियों ने ने ‘से नो टू चाइना’ का नारा दिया। इस
अवसर पर गुरूपाल सिंह, महरूबा, दिलरूबा, दानिश, पूनम, हरीश, फारूख,
सुरेंद्र, नीलम, कन्हैया, सुमन, पूजा, सुषमा, अर्चना, अंकित, फरजाना मौजूद
रहे।

