रीता बहुगुणा के चले जाने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहींः शीतला पाण्डेय
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_517.html
जौनपुर। कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के प्रभारी शीतला प्रसाद पाण्डेय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि रीता बहुगुणा जोशी के कांग्रेस से चले जाने से पार्टी का कोई नुकसान होने वाला नहीं है। अलबत्ता अब निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि उत्तराखण्ड में इनके भाई विजय बहुगुणा को आधारविहीन होने के बावजूद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बनाया जबकि वह अपनी ही लोकसभा की छोटी सीट के उपचुनाव में पार्टी को नहीं जितवा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ही देन रही कि रीता बहुगुणा को विधानसभा में जाने का अवसर प्राप्त हुआ जबकि उन्होंने सदन में जाने के लिये दूसरी पार्टी की भी वैतरणी का इस्तेमाल किया लेकिन पूरी तरह से नाकामयाब रहीं ऐसी आधारविहीन नेता किसी दल को न लाभ दे सकती हैं और न ही किसी भी दल का नुकसान कर सकती हैं।

