रीता बहुगुणा के चले जाने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहींः शीतला पाण्डेय

जौनपुर। कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के प्रभारी शीतला प्रसाद पाण्डेय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि रीता बहुगुणा जोशी के कांग्रेस से चले जाने से पार्टी का कोई नुकसान होने वाला नहीं है। अलबत्ता अब निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि उत्तराखण्ड में इनके भाई विजय बहुगुणा को आधारविहीन होने के बावजूद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बनाया जबकि वह अपनी ही लोकसभा की छोटी सीट के उपचुनाव में पार्टी को नहीं जितवा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ही देन रही कि रीता बहुगुणा को विधानसभा में जाने का अवसर प्राप्त हुआ जबकि उन्होंने सदन में जाने के लिये दूसरी पार्टी की भी वैतरणी का इस्तेमाल किया लेकिन पूरी तरह से नाकामयाब रहीं ऐसी आधारविहीन नेता किसी दल को न लाभ दे सकती हैं और न ही किसी भी दल का नुकसान कर सकती हैं।

Related

news 5606996990159544352

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item