कर-करेत्तर की बैठक में विकास कार्यों की हुई समीक्षा

 जौनपुर। अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर की बैठक हुई जहां ने विभागवार व्यापार कर, आबकारी, परिवहन विभाग, वन विभाग, सड़क, पुल आदि विभागों को हर हालत में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। लक्ष्य न प्राप्त करने वाले अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध करायें तथा हर हालत में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें। श्री त्रिपाठी ने नगर पालिका व मण्डी परिषद को लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश देते हुये सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय में न बैठकर कार्ययोजना बनाकर आकस्मिक निरीक्षण अभियान चलाकर राजस्व बढ़ायें एवं शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें।  जिलापूर्ति अधिकारी डा. आरके तिवारी ने बताया कि इस माह में मिट्टी का तेल 9800 लीटर, अपमिश्रित मिट्टी तेल 3400 पाउडर एवं पिंक गैलन समेत 1569850 रूपये की वस्तु जब्त की गयी एवं 3 प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी। इस अवसर पर एआरटीओ एलबी सिंह, सौरभ कुमार, अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला, धर्मराज, अधिशासी अभियंता एससी सोनोदिया, बीके गुप्ता मौजूद रहे।

Related

news 7595139051190685653

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item