बावनवीर हनुमान मन्दिर के जीर्णोद्धार के लिये हुआ शिलान्यास
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_6.html
जौनपुर। हनुमंत चरित्र ही सर्वोत्तम चरित्र है जो अनुकरणीय है। इसमें जहां अपने आदर्श के प्रति समर्पण निहित है, वहीं परोपकार व भगवान भक्ति भी हम सबको प्रेरणा देता है। उक्त बातें भाजपा नेता रजनीकांत मिश्र ने रासमण्डल में स्थित बावनवीर हनुमान मन्दिर के जीर्णोद्धार हेतु शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। इसके पहले मन्दिर के महंथ बाबा बजरंग दास ने श्री मिश्र को हनुमंत नामी अंगवस्त्रम् भेंट किया। तत्पश्चात् भाजपा नगर अध्यक्ष आशीष गुप्त ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मन्दिर समिति के अध्यक्ष अवनीन्द्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर शिलान्यास हेतु मंत्रोच्चार करने वाले रजनीकांत द्विवेदी, शिवसेवा संस्थानम् के अध्यक्ष विमल सिंह, नारायण दास मौर्य, अवनीन्द्र यादव, सर्वेश मौर्य, अमित यादव, अरूण त्रिपाठी, शशिकांत मिश्र, अशोक मिश्र, संजय चैबे, राजेश त्रिपाठी, किशोर खन्ना, विक्की शर्मा के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में आलोक वैश्य ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

