राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बनाई रणनीति

 जौनपुर। 12 नवम्बर 2016 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नन्दलाल की अध्यक्षता में बैठक कर रणनीति तैयार हुई। जनपद न्यायाधीश ने जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी को पत्र प्रेषित कर जिले से लेकर ग्रामीण अंचल तक के अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए निर्देशित करने की अपेक्षा किया है। यह राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन पूरे देश में एक साथ एक ही दिन तहसील स्तर से लेकर जिला और राज्य स्तर तक आयोजित की जायेगी। जिसमें एम0ए0सी0पी0 वादों, मोटर दुर्घटना वादों, अपराधिक वाद, सभी शमनीय अपराधिक वाद, सभी प्रकार के वैवाहिक वाद, घरेलू हिंसा अधिनियम के अन्तर्गत परिवाद, मुस्लिम महिला तलाक पर अधिकारों का संरक्षण अधिनियम 1986, धारा 125 सीआरपीसी तथा अन्य सभी प्रकार के पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अध्यापित से सम्बन्धित विवाद, सभी प्रकार के राजस्व वाद, सीमा विवाद, बैंक वसूली वाद, किरायेदारी का वाद, राजस्व वाद, वन अधिनियम के वाद, सिविल व फौजदारी अपीले, उपभोक्ता वाद, टैªफिक चालान, बांट व माप अधिनियम के अन्तर्गत किये गये चालान, नगरपालिका चालान, विद्युत, किशोर न्याय अधिनियम के अन्तर्गत वाद तथा सभी अन्य अधिनियम से विवाद का सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा। जनपद न्यायाधीश ने सभी अधिवक्ताओं, अधिकारियों, वादकारियों से अपेक्षा किया है कि अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाये। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राहुल आनन्द ने उक्त जानकारी दिया है। 
   --

Related

news 6531218906291453879

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item