जेठ पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

जौनपुर। न्यायिक मुख्य दण्डाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने अपनी भयो के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी जेठ के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहरकोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ख्वाजादोस्त निवासी तहसीन बानो पुत्री सज्जाद ने न्यायिक मुख्य दण्डाधिकारी के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर फैजाबाद जनपद के रूदौली थाना क्षेत्र के टीवी टावर कटरा मोहल्ला निवासी अपने जेठ नाजिम पुत्र काजिम हुसैन के विरूद्ध प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि 27 जून को जेठ उसकी विदाई करवाने के लिए उसके घर आये और पिता से वार्ता किये लेकिन उसने जेठ के साथ ससुराल जाने से मना कर दिया और लोग रात में घर के अलग-अलग कमरे में सोने चले गये। इसी दौरान लगभग रात के ग्यारह बजे के करीब उसके जेठ नाजिम ने उसके कमरे का दरवाजा बहाने से खुलवाकर उसे जमीन पर पटक दिये और जोर जबरदस्ती करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किये इसी दौरान जब वह जेठ की पकड़ से छूटने के बाद कमरे से निकलकर शोर मचायी तो परिजन के साथ अगल बगल के मोहल्ले के लोग उठ गये लेकिन जब तक उसने परिजन और पड़ोसियों को आप बीती दुष्कर्म करने के संबंध में बताती इसी दौरान जेठ नाजिम हुसैन मौका देख फरार हो गया। पीड़िता  कहना है कि जेठ द्वारा दुष्कर्म कर फरार होने के बाद उसके पिता उसके ससुराल जाकर घटना के संबंध में बताये लेकिन लोगों ने एक ना सुनते हुए कहा कि जो चाहो कार्रवाई करो थकहार  पहले कोतवाली उसके बाद डाक द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन जब किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई तो उसने न्यायिक मुख्य दण्डाधिकारी के न्यायालय में वाद दाखिल किया। जिस पर न्यायिक मुख्य दण्डाधिकारी ने थाना कोतवाली को आदेश दिया कि आरोपी के विरूद्घ मुकदमा दर्ज किया जायेगा। आदेश पर कोतवाली पुलिस ने 23 अक्टूबर को आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर   शुरू कर दिया है।

Related

news 614866616852874304

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item