बिजली गिरीे , बालक की मृत्यु’
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_676.html

जौनपुर। जिले के बदलापुर क्षेत्र में बिजली गिरने से एक बालक की मृत्यु हो गई। बताते हैं कि बदलापुर थाना क्षेत्र के मिरसादपुर गांव में शनिवार को आठ वर्षीय आर्यन यादव घर के पास खेल रहा था तभी बारिश के दौरान तेज गरज के साथ उस पर बिजली गिर गयी जिसके चलते बालक की मौत हो गई।